भोपाल पिपलानी थाने के दो सिपाहियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की

दोनों पुलिस कर्मियों को सड़क पर मिले थे 31500 रुपए के नोटों की गड्डी जिसे उन्होंने उसके असली मालिक को लौटाया

 

 

भोपाल पिपलानी थाने मैं पदस्थ आरक्षक नरेंद्र सिंह चौहान और दिव्यांशु द्विवेदी ने इमानदारी की मिसाल पेश करी है।दरअसल 4 दिसंबर की रात को दोनों सिपाही बीट भ्रमण पर निकले थे जहां उन्हें सड़क पर ₹500 नोटों की गड्डी पड़ी मिली।दोनों सिपाहियों ने आसपास के लोगों,दुकानदार और कुछ ऑटो वालों से पूछताछ की लेकिन पैसे किसके हैं यह पता नहीं चला। सिपाहियों ने दुकानदार को अपना नंबर दिया और बोला कि अगर कोई पैसों के बारे में पूछताछ करें तो ये नंबर दे देना।4 दिन बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम श्रीनाथ प्रसाद है जोके एक रिटायर्ड शिक्षक हैं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो अपने छोटे भाई की बेटी की शादी में शामिल होने भोपाल पिपलानी इलाके में आए थे।उस दिन उन्होंने जाम फल खरीदने के लिए ठेले पर अपने गड्डी में से एक नोट निकाला बाकी शर्ट के अंदर वाली जेब में रख लिए जेब में रखते समय पैसे कहीं अटक गए और रास्ते में गिर गए। जब श्रीनाथ भतीजी को तिलक चढ़ाने मंडीदीप पहुंचे तो पता चला रुपए जेब में नहीं है कहीं गिर गए। फिर वह 2 दिन बाद उसी जाम फल वाले ठेले पर पहुंचे जहां एक दुकानदार ने आरक्षक नरेंद्र और दिव्यांशु की जानकारी देकर उनका नंबर दिया। श्रीनाथ ने सिपाही से बात करी और फिर थाने पहुंचकर पूरा मामला बताया।पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आरक्षक नरेंद्र सिंह चौहान और दिव्यांशु द्विवेदी ने उन्हें नोटों की गड्डी लुटा दी।

दोनों सिपाहियों के इस काम की प्रशंसा पूरी राजधानी में हो रही है और रुपए पाने वाले बुजुर्ग ने भी थाना प्रभारी, दोनों सिपाहियों और पुलिस विभाग की तारीफ की और धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *