एक अवैध मादक पदार्थ तस्कर भोपाल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

आरोपी के पास से 600 ग्राम गांजा और 550 ग्राम चरस की गई जप्त जिसकी कीमत एक लाख रुपए करीब है।

आरोपी के भोपाल के अलग-अलग कई थानों में है केस दर्ज।

आरोपी चरस और गांजा सस्ते दामों में लाकर फुटकर ग्राहकों को ढूंढ कर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खापाता था।

भोपाल

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल कुशवाह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष की टीम शहर में हो रहे अवैध मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं इसी अभियान के अंतर्गत क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लेबर कॉलोनी मैदान इंद्रपुरी के पास खड़ा है जिसके पास भारी मात्रा में चरस और गांजा मिल सकता है जोकि बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने एक विशेष टीम गठित करके आरोपी को पकड़ने रवाना किया गया मुखबीर द्वारा बताई गई जगह पर टीम को एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक का झोला लिए दिखाई दिया जिसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मनसूर खान पिता अब्दुल जलील 28 साल निवासी मकान नंबर 7 लेबर कॉलोनी इंद्रपुरी थाना पिपलानी भोपाल बताया।

आरोपी के झोले की तलाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में गांजा और चरस पाया गया। आरोपी ने बताया के चरस और गांजा थोक भाव में खरीद कर छोटी-छोटी पड़िया बनाकर 50, 100 रुपए में कॉलेज के छात्राओं को बेचता है।आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

 

सराहनीय भूमिका -मितेश मुजाल्दे,शिवभानू सिंह,पुष्पेन्द्र यादव,जुबेर अहमद,अविनाश दुबे,योगेन्द्र पंथी,दिलीप बॉक्सर,धीरज पाण्डेय,सुमित शाह,संतोष परिहार, शिवप्रताप, राजेन्द्र राजपूत, संध्या शर्मा की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *