बूथों की सूची तैयार करें, लक्ष्य तय करें और रणनीति बनाएं : हितानंद

ग्वालियर। संगठन के विस्तार और उसकी मजबूती के लिए हमें बूथ पर जाना होगा। उसे सशक्त बनाना होगा। बूथ जीता तो चुनाव जीता। अगर हमारा बूथ मजबूत होगा तो आने वाले विधानसभा चुनावों में जीत होगी और फिर से हमारी सरकार बनेगी। इसलिए बूथों की सूची बनाएं और लक्ष्य तय करके उसके हिसाब से रणनीति बनाएं। यह बात गुरूवार को पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित एक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

बूथों पर ज्यादा समय बिताएं

हितानंद ने बूथ मैनेजमेंट के बारे में समझाते हुए कहा कि अपने बूथों पर ज्यादा से ज्यादा जाएं और बूथ को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का बूथ स्तर तक आयोजन हो, तत्पश्चात् बूथ की बैठक हो, उसके बाद में शक्ति केंद्र और जिले की बैठकों की कार्ययोजना बनाकर काम करें।

जनहित की योजनाओं को बूथों तक पहुंचाएं। हितानंद ने कहा कि भाजपा सरकारें जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। केंद्र एवं राज्य सरकारों की इन योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर हितग्राहियों को देना चाहिए और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सर्वाधिक पार्षद, सर्वाधिक सांसद, सर्वाधिक विधायकों वाला सबसे विराट दल है। पार्टी को इस स्तर तक पहुंचाने में पोलिंग बूथ पर बैठने वाले समर्पित कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

बैठक में जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर पार्टी के कार्यक्रम आते हैं हमें उसे उसी भाव से लेकर कार्य करना चाहिए। बैठक के दौरान मंच पर पार्टी के प्रदेश मंत्री मदन कुशवाहा उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री विनोद शर्मा ने किया एवं आभार जिला महामंत्री राजू सेंगर ने माना।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *