भोपाल शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना निशातपुरा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को पकड़ कर 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। निशातपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हरि मजार चौराहा करोंद के आसपास सफेद प्लास्टिक की बोरी मे अवैध मादक पदार्थ (गांजा) रखे हुये है,जिसे वो बेचने के फिराक में घूम रहा है।सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची जहां एक संदिग्ध लड़का हाथ में सफेद प्लाटिक की बोरी लिये खड़ा मिला,जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा।पुलिस द्वारा घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ा गया आरोपी ने अपना नाम जुबेर खान (22) निवासी वार्ड नंबर 12 अर्जुन नगर शिव मंदिर के पास ओबेदुल्लागंज जिला रायसेन का बताया।आरोपी के पास से बरामद हुई बोरी की तलाशी ली गई जिसमें अवैध गांजा पाया गया।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के पास से करीब 20 हजार रुपए का गांजा जप्त किया है।