राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अशोका गार्डन स्थित सम्राट कॉलोनी (वार्ड-71) में अचानक गैस की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में धुआं फैल गया। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने के कारण लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई।
इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही नरेला विधायक एवं मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड और एमपीईबी अधिकारियों से संपर्क किया। मंत्री सारंग ने खुद फोन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
घटना की सूचना अंकित लोकेश दुबे ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर मंत्री सारंग को दी। उन्होंने बताया कि सम्राट कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के पास एक गैस दुकान में अचानक आग भड़क उठी थी। आग लगते ही आसपास के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दुबे ने तत्काल मंत्री सारंग से संपर्क किया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड दल को घटनास्थल रवाना किया। फायर ब्रिगेड टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर के रिसाव को माना जा रहा है। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय नागरिकों ने मंत्री सारंग की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। फिलहाल पुलिस और विद्युत विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।