पर्ण कुटी परिसर में नवनिर्मित गार्ड रूम का लोकार्पण, कैलाश बल्ले और डीएस चौहान ने दिया सहयोग

भोपाल। आज दिनांक 1 नवंबर 2025 को पर्ण कुटी परिसर रहवासी रखरखाव सहकारी संस्था मर्यादित, गांधी नगर भोपाल में नवनिर्मित गार्ड रूम का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष आदरणीय कैलाश बल्ले ने फीता काटकर गार्ड रूम का शुभारंभ किया, वहीं डी.एस. चौहान ने पूजा-अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया और गार्ड रूम की चाबी दोनों सुरक्षा कर्मियों को सौंपी। उल्लेखनीय है कि इस भवन का निर्माण समाजसेवी डी.एस. चौहान एवं कैलाश बल्ले के सहयोग से कराया गया है। कार्यक्रम के दौरान परिसर के वरिष्ठ सदस्य लाल सिंह कुशवाहा, संजीव शर्मा, तुलसीराम बडगोतिया, शंकरलाल शुक्ला, जयदीप बेस, रूपेश कुमार शुक्ला, दिनेश मित्र, विजय मारण, नीरज सक्सेना, खानचंद लालवानी, प्रकाश लालवानी, महेश चौहान, विक्रम सिंह चौहान, जूलियस सर, सुभाष तायडे और सोमा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने कैलाश बल्ले जी और डी.एस. चौहान के इस सराहनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयासों से परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *