
भोपाल। हनुमानगंज थाना पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देसी पिस्टल, जिंदा राउंड और धारदार छुरा बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पहले मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किरण लॉज के पास दबिश दी, जहां 6 नंबर रेलवे स्टेशन की ओर से एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक घुमटी के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की पहचान सिराज अहमद पिता शावर अहमद (23), निवासी हाता सिकंदर पुल, थाना ऐशबाग, भोपाल के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक लोहे की देशी पिस्टल और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। आरोपी के पास हथियार का कोई लाइसेंस नहीं मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सिराज अहमद के खिलाफ पहले से ही ऐशबाग और गौतम नगर थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं।
दूसरे मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईरानी डेरा के पीछे आरा मशीन के पास से एक युवक को अवैध छुरी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मौके पर संदिग्ध युवक को रोका, जिसने पूछताछ में पहले अपना नाम छिपाने की कोशिश की, बाद में उसने अपना नाम शेख तौफिक उर्फ गुड्डू पिता शेख शफीक (21), निवासी हाता सिकंदरकुली मस्जिद के पास, थाना ऐशबाग, भोपाल बताया।
तलाशी में उसकी कमर से एक धारदार नुकीली छुरी मिली, जिसके रखने का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया। शेख तौफिक का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है उसके खिलाफ चूनाभट्टी, ऐशबाग, कोलार रोड और छोला मंदिर थानों में हत्या, चोरी, मारपीट, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं।