मूंग उपार्जन के लिए उपज मात्रा आने से हो सकेंगी स्लॉट बुक
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है । समर्थन मूल्य पर एवं उड़द की खरीदी चल रही है लेकिन कुछ किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन 2023 – 24 में स्लॉट बुकिंग में उपज मात्रा शून्य आ रही थी। किसानों को स्लॉट बुकिंग के समय जिला कृषि सत्यापन उपरांत स्लॉट बुकिंग करवा सकने के निर्देश आ रहे थे। जिसकी स्लॉट बुकिंग करने वाले किसानों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई । किसानों की समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री जी से चर्चा हुई।जिसमें प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री जी ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया।जिसके पश्चात आज गुरूवार से मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग में उपज मात्रा दर्शित होने लगी है। किसान अपनी सुविधा अनुसार कहीं पर भी स्लॉट बुक कर मूंग बेच सकेंगे।चौधरी ने बताया कि इस साल राज्य सरकार ने मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। प्रदेश के 32 जिलों में मूंग की खरीदी की जा रही है। जिनमें में पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। इंदौर सहित नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, बालाघाट में पंजीयन केन्द्र खोले गए हैं। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने समर्थन मूल्य ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया।