भोपाल। मंगलवारा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास और हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले लंबे समय से फरार शातिर ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि 6 मई 2025 को फरियादी सेफ निवासी छावनी रोड, मंगलवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी जुबैर मौलाना और उसके साथियों ने क्षेत्र में हवाई फायर कर आतंक फैलाया था। इस पर थाना मंगलवारा पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अब तक इस प्रकरण में मुख्य आरोपी जुबैर मौलाना सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि एक आरोपी मोहसिन पुत्र मतीन फरार चल रहा था।
मुखबिर से मिली सूचना पर थाना मंगलवारा पुलिस ने पुष्पम अपार्टमेंट क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी मोहसिन (21) निवासी बैंक नगर फेस-2, हिनोतियान, थाना अशोका गार्डन, भोपाल को बैतूल मुकर्रम मस्जिद के पास सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात के दौरान प्रयुक्त देशी कट्टा छिपाने की बात कबूल की, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहसिन के विरुद्ध भोपाल जिले के विभिन्न थानों में कुल सात आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। फरारी के दौरान उसने अजमेर सहित अन्य स्थानों पर शरण ली थी। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त (जोन-3) द्वारा 2000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। थाना मंगलवारा पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।