भोपाल: श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुद्वारा अरेरा कॉलोनी में मत्था टेका, दी शुभकामनाएं

भोपाल। सिख पंथ के संस्थापक, करुणा और मानवता के प्रतीक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित अरेरा कॉलोनी गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और श्रद्धा के साथ अरदास की। मुख्यमंत्री ने शबद कीर्तन का श्रवण कर प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 556वें प्रकाश पर्व पर श्री गुरु नानक देव जी के संदेश का स्मरण होता है। हमारे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि उन्होंने संसार को मानवता, सेवा और करुणा का अद्भुत संदेश दिया। उनका जीवन समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर हम उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हैं।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने मानव कल्याण, सेवा, धैर्य, वीरता और राष्ट्रभक्ति के उच्चतम आदर्श स्थापित किए। उनकी शिक्षाएं आज भी समाज के लिए पथ-प्रदर्शक हैं और सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि मध्य प्रदेश सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी की जयंती और शहीदी दिवस को भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *