सैकड़ों जनजाति किसान बंधुओं ने थामा भाजपा का दामन
कमलनाथ के गढ़ में किसान मोर्चा लगा रहा सेंध
कमलनाथ ने किया किसानों से छल : दर्शन सिंह
सुखदेव सिंह अरोड़ा. भोपाल। छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र की सीमा से लगे आदिवासी क्षेत्र के 24 मतदान केंद्रों के सेंटर कुण्डारैयती वाडी में आयोजित 24 गांव के किसान सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 1000 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क दवाएं वितरित की गई।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कुण्डारैयती में किसान सम्मेलन एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नन्ही मुन्नी बिटियों ने भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का तिलक लगाकर स्वागत किया। जिसके पश्चात विधिवत भगवान बलराम भारत माता का पूजन कर किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कन्याओं का पूजन किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी जन जातीय क्षेत्र की नन्ही मुन्नी बिटियों ने स्वागत गीत के साथ पारंपरिक गीत नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में सैकड़ों जनजाति किसान बंधुओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में केंद्र सरकार ने एवं प्रदेश में जननायक यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी विचारधारा देश की खेती किसानी गांव की संस्कृति और परंपरा को लेकर आगे बढ़ने की है। सरकार बनाने में सभी का योगदान है। हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। देश समाज के लिए भगवान बिरसा मुंडा रानी कमलापति आदिवासियों ने महत्वपूर्ण योगदान किया है। आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव गरीब महिलाओं व किसानों की सरकार है।चौधरी ने बताया कि मोदी जी ने नौ साल के कार्यकाल में देश को विश्व पटल पर अग्रणी रखा है । पीएम मोदी ने 2014 के बाद कई जन कल्याणकारी योजना लागू कर हर वर्ग को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कच्चे घरों में रहने वाले व्यक्तियों को पक्के घर बनवाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानो को लाभ पहुंचाया। साथ ही महिलाओं के वरदान साबित होने वाली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना व महिला सशक्तिकरण पर आधारित होने वाले कार्यक्रम के बारे विस्तार से जानकारी दी। चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अब स्वर्णिम पथ पर अग्रसर है।कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में किसान खाद , बीज , बिजली , पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझा था । इसके साथ ही कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी की झूठी घोषणा के कारण जो किसान डिफाल्टर हो गये थे । प्रदेश की किसान हितेषी भाजपा सरकार ने 11 लाख 19 हजार किसानों के 2 हजार 123 करोड़ ब्याज जमा कर किसानों के सिर से ब्याज की गठरी उतारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” के तहत वर्ष 2021-22 में 44.49 लाख आवेदक कृषकों को ₹2933 करोड़ की दावा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण की, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के रूप प्रतिवर्ष किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार की सम्मान निधि केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने के साथ किसान कल्याण महाकुंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में अब चार हजार की जगह 6 हजार राशि किसानों को किसान कल्याण निधि देने सहित किसानों के हित मे किए गए कार्यों, आम जनता, महिला के लिए किए गए कार्यों को बताया।कार्यक्रम का आयोजन भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप रघुवंशी जी के कुशल संयोजन में हुआ।इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री संजय सक्सेना किसान मोर्चा जिला प्रभारी राकेश वैस जिला अध्यक्ष संजय सिंह जी सहित पार्टी एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारीयों सहित आदिवासी क्षेत्र के 24 गांव के किसान बंधु माताओं बहनों की उपस्थिति रही।