भोपाल कमला नगर थाने मैं Shafeeq2.0 ट्विटर अकाउंट के संचालक के खिलाफ एफ. आई.आर दर्ज की गई है।Shafeeq2.0 ट्विटर अकाउंट चलाने वाले ने राष्ट्रध्वज पर मूत्र करता दिखाया है।सीधी में एक व्यक्ति द्वारा मूत्र करने की घटना सामने आई थी उसी वीडियो को एडिट करके ट्विटर हैंडल चलाने वाले ने राष्ट्रीय ध्वज को लगाकर ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया था।जिससे जन सामान्य की भावनाएं आहत हुई है इस घटना से जन सामान्य में काफी रोष है। इसी घटना के खिलाफ आज थाना कमला नगर पुलिस ने एक आवेदक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।