भोपाल में सनसनीखेज अंधे कत्ल का खुलासा: पैसों के विवाद में दोस्त ने की निर्मम हत्या

भोपाल। थाना हनुमानगंज पुलिस ने 80 फुट नाले में मिले बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद में की गई थी। 21 अक्टूबर को अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फुट रोड किनारे एक खुली बोरी में बंधा शव मिलने पर अशोका गार्डन पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्राथमिक जांच व पोस्टमार्टम कराना शुरू किया था। पोस्टमार्टम में मृतक के गले पर धारदार हथियार से गला रेतने के स्पष्ट निशान पाए गए। मृतक की पहचान सईद के रूप में हुई; उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही 18 अक्टूबर को थाना हनुमानगंज में दर्ज थी।

घटनास्थल और आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की विस्तृत जांच, तकनीकी साक्ष्यों तथा मुखबिर सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी आमिर कुरैशी (26) ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के कथन के अनुसार उसने मृतक से दो लाख रुपए लिए थे, बार-बार पैसे मांगने और धमकाने से तंग आकर 17 अक्टूबर को विवाद के दौरान धारदार उपकरणों से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने शव को प्लास्टिक में लपेटकर अपनी बैटरी रिक्शा (एमपी-04 आरबी-4196) में रखा और रात में नाले में फेंक दिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा उक्त बैटरी रिक्शा बरामद कर लिए गए हैं।

थाना हनुमानगंज ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विस्तृत विवेचना आरंभ कर दी है। बैंकिंग और वित्तीय लेन-देन के पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है ताकि घटना के पूरे तंत्र और चाहे तो किसी अन्य सांठगांठ का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पहले से दर्ज आपराधिक रिकार्ड भी मौजूद है, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के साथ उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *