भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के करूणाधाम मंडल, वार्ड क्रमांक 27 के बूथ क्रमांक 48 पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रत्येक नागरिक को इस अभियान का सक्रिय भागीदार बनना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति, मंडल अध्यक्ष मुकेश दिहाड़े, भानू सिसोदिया, शिवचरण रघुवंशी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।