भोपाल/पटना। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अपने बिहार प्रवास के दौरान सोमवार को पटना के पाटीपुल घाट पर आयोजित छठ महापर्व में सम्मिलित होकर माँ गंगा को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। मंत्री सारंग ने कहा कि छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और सूर्य उपासना का अद्वितीय उत्सव है, जो भारतीय संस्कृति की गहराई और सामूहिक आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बिहार की जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व समाज में एकता, सद्भाव और पारिवारिक बंधन को मजबूत करता है। उल्लेखनीय है कि मंत्री सारंग इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार प्रवास पर हैं।