भोपाल/नई दिल्ली ।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस (ISIS) से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे और आईईडी ब्लास्ट की अंतिम तैयारी में थे। दोनों को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग भी दी गई थी।
स्पेशल सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को दिदिल्ली में बड़ा आतंकी हमला टला: भोपाल और दिल्ली से आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तारल्ली के सादिक नगर से जबकि दूसरे को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र से पकड़ा है। गिरफ्तार आतंकियों में भोपाल निवासी अदनान की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।
भोपाल का अदनान कर रहा था सीए की तैयारी
जानकारी के अनुसार भोपाल के करोंद इलाके में रहने वाला अदनान स्नातक की पढ़ाई के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की तैयारी कर रहा था। उसके पिता एक निजी संस्था में अकाउंटेंट हैं और मां भी नौकरी करती हैं। पुलिस के मुताबिक अदनान सोशल मीडिया के ज़रिए कट्टरपंथी विचारधारा के संपर्क में आया था और आईएसआईएस समर्थक ग्रुप्स से जुड़ गया था। सूत्रों ने बताया कि अदनान पहले लखनऊ के एक व्हाट्सएप ग्रुप का सक्रिय सदस्य था। भोपाल से अदनान की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मध्यप्रदेश एटीएस की मदद से की।
भीड़भाड़ वाले इलाके को बनाया गया था निशाना
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकी दिल्ली के किसी व्यस्त बाजार या सार्वजनिक स्थल को निशाना बनाने की फिराक में थे। हमले के लिए हथियार और विस्फोटक सामग्री जुटाई जा चुकी थी, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए दोनों आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे और भारत के कई शहरों में हिंसक घटनाएं करने की साजिश रच रहे थे। फिलहाल, पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में दिल्ली और भोपाल में छापेमारी कर रही है।
आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी सफलता
इस संयुक्त कार्रवाई को देश की आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि यदि यह साजिश सफल होती, तो राजधानी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला हो सकता था।