भोपाल जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने दी बधाई
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में पुनः प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर भोपाल जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने सर्वप्रथम कार्यालय पहुंचकर अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। इसी दौरान झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेंद्र दवे ने भी अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आशीष ऊषा अग्रवाल के नेतृत्व में मीडिया प्रबंधन का कार्य और अधिक सशक्त व प्रभावी रूप से आगे बढ़ेगा।