भोपाल अवधपुरी पुलिस ने तीन चोरों को चोरी की घटना करने से पहले पकड़ा है।आरोपी सूने मकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे उससे पहले ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी की योजना को किया नाकाम।पुलिस ने आरोपियों से पूर्व में की गई एक घटना का भी किया खुलासा।अवधपुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू फोर्ट कॉलोनी शिव मंदिर के पीछे तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में छुपे हुए हैं और चोरी की घटना करने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत 2 टीमें बनाई एक टीम की कमान थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने संभाली और दूसरी टीम की कमान एसआई राजकुमार प्रजापति ने संभाली दोनों टीमें मौके पर पहुंची जहां तीन व्यक्ति आपस में सूने मकानों का ताला तोड़कर मकानों में चोरी करने की बात कर रहे थे। जिन्हें दोनों टीमों ने घेराबंदी करके रंगे हाथ पकड़ा।पकड़े गए आरोपी राजा यादव (20) निवासी पिपलानी,नंदू चोटेले (19) निवासी अवधपुरी और तीसरा सूरज तिर्की की उर्फ गोलू (23) निवासी पिपलानी से पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बताया कि वह तीनों चोरी के इरादे से आए थे और चोरी की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से एक लोहे की टॉमी,रोड,एक टॉर्च,पेचकस हथोड़ा,आला नब जप्त किया गया हैं।