भोपाल अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सेमरा कलां में रहने वाले ओम प्रकाश रैदास का 12 साल का बेटा बिना बताए घर से गायब हो गया था।मामला मंत्री विश्वास कैलाश सारँग के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अशोका गार्डन थाना को जल्द से जल्द बालक को ढूंढने के निर्देश दिए।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीआरपी भोपाल, जीआरपी दिल्ली एवं दिल्ली पुलिस की मदद से सर्च अभियान चलाया।जिसमे 18 घंटे के अंदर गुमशुदा बालक को सराय काले खां दिल्ली रेलवे स्टेशन से सकुशल खोज कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।बच्चे से मिलकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी और उन्होंने मंत्री विश्वास कैलाश सारँग एवं पुलिस का धन्यवाद किया।पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है।