भोपाल। थाना बैरसिया पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को सागर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर ₹10,000 का इनाम घोषित था।
घटना के अनुसार, दिनांक 16 नवंबर 2022 को पीड़िता ने थाना बैरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राकेश ठाकुर निवासी ग्राम डुंगरिया ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। मामले में थाना बैरसिया में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई प्रयास किए, परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला। आरोपी की संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने और जनसहयोग से सुराग लगाने के प्रयास के बाद, पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) द्वारा ₹10,000 के इनाम की घोषणा की गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित विभिन्न शहरों में आरोपी की तलाश की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी सागर में छिपा हुआ है।
टीम ने सागर में दबिश देकर आरोपी राकेश ठाकुर पिता भगवानसिंह ठाकुर (27), निवासी ग्राम डुंगरिया, थाना बैरसिया, जिला भोपाल को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।