भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में कल एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2024 के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 56 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने डीजी डिस्क रिवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया। आरक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) स्तर तक के इन पुलिसकर्मियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। डीजी मकवाना ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य जारी रखने की शुभकामनाएं दीं। भोपाल पुलिस के इंस्पेक्टर अमित सोनी, थाना प्रभारी बागसेवनिया तथा हेड कांस्टेबल राजीव लोचन द्विवेदी, नगर नियंत्रण कक्ष भोपाल को भी इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। मध्य प्रदेश पुलिस प्रतिवर्ष अपनी विभिन्न इकाइयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का चयन योग्यता के आधार पर करती है। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पुलिस बल की कार्यक्षमता और समर्पण का प्रतीक भी है। समारोह में पुलिस मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।