पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण, संगठन के आदर्शों को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश कार्यालय मंत्री श्याम महाजन ने बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
श्याम महाजन ने कार्यालय परिसर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तथा राष्ट्रनिष्ठा, सेवा और संगठन के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
पदभार ग्रहण अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. निशांत खरे, प्रदेश मंत्री राजो मालवीय, राजेन्द्र सिंह राजपूत, अर्चना सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण के पश्चात श्याम महाजन ने प्रदेश कार्यालय परिवार से भेंट कर आपसी संवाद और समन्वय को मजबूत बनाने पर बल दिया। स्वागत के दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मुंह मीठा कराकर उनका अभिनंदन किया।