विकलांग लकवा ग्रस्त को 5000 रूपए की आर्थिक सहायता दी गई।जनसुनवाई में आए 100 से अधिक आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में दो परिवारों को रेडक्रॉस के मद से आर्थिक मदद की।कलेक्टर आशीष सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए जनसुनवाई में महेश वर्मा के आवेदन पर उनकी बिटिया की पढ़ाई के लिए रेडक्रास से 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।महेश वर्मा ने आवेदन किया था कि उनकी बिटिया मदर टेरेसा स्कूल कोलार में कक्षा-5वीं में पढ़ती है और बच्ची की ड्रेस, स्कूल, बैग किताबें खरीदने के लिए उसके पास पैसा नहीं है। इसके लिए उसे आर्थिक सहायता दी जाए। वर्तमान में पढ़ाई के लिए रेडक्रॉस से 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी गई।एक अन्य आवेदन पर कलेक्टर आशीष सिंह ने जरूरतमंद परिवार को 5000 रूपए की आर्थिक सहायता दिलवाई। नरेंद्र देव नगर निवासी शांति सूर्यवंशी के पति विकलांग हैं वह लकवा ग्रस्त हैं उनके परिवार की आजीविका के लिए कोई विशेष साधन नहीं है घरों में काम करके घर का खर्च चला रही हैं।अभी कुछ दिनों से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति एकदम बिगड़ गई है इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5000 रूपए की आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया था आवेदन पर कलेक्टर सिंह ने तुरंत ही रेडक्रॉस से 5000 रूपए की राशि देने के निर्देश दिए हैं।