भोपाल शहर में चोरों एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो शातिर चोर चंद्रेश यादव और सौरभ कुशवाहा को पकड़ा है। आरोपी चंद्रेश यादव पर शहर के कई थानों में 18 चोरी की वारदात है दर्ज।दूसरे आरोपी सौरभ कुशवाह ने काम मांगने के बहाने की थी एक्सेस वाहन चोरी।दोनों आरोपियों के पास से एक्टिवा समेत पांच मोटरसाइकिल एवं दो बोरी काबुली चना बरामद किया गया है।हनुमानगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी चंद्रेश यादव (35) निवासी तहसील सिरोंज जिला विदिशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल और काबुली चने की 2 बोरियां बरामद की है। आरोपी ने दो चने की बोरिया जुमेरती बाजार से चोरी की थी।आरोपी के पास मिली मोटरसाइकिल को चेक करने पर वह वाहन थाना छोला मंदिर क्षेत्र से चोरी होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी चंद्रेश की निशानदेही पर थाना एमपी नगर,छोला मंदिर हनुमानगंज क्षेत्र से चोरी गई पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।दूसरे गिरफ्तार आरोपी सौरभ कुशवाहा (29) निवासी शंकर नगर छोला मंदिर से पुलिस ने एक्सेस वाहन समेत चोरी का मोबाइल बरामद किया है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम राघवेंद्र सिंह सिकरवार, कृष्ण पाल सिंह,मनीष मिश्रा, कृपा शंकर गौतम,लोकेश जोशी, राजेंद्र बामनिया,आशीष वर्मा, गौतम सिंह सिकरवार, राहुल राजपूत और अजय तिवारी की रही