भोपाल। महिलाओं की सुरक्षा के लिए रातीबड़ थाने में संचालित महिला उर्जा हेल्प डेस्क के नव निर्मित कक्ष व विवेचक कक्ष का पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कपूर एवं पुलिस उपायुक्त जोन 1 साई कृष्णा द्वारा शुभारंभ किया गया।रातीबड़ थाने मे महिला उर्जा डेस्क पूर्व से ही थाना भवन में संचालित किया जा रहा था पर महिलाओं की सहुलियत व सुविधाओं को दृस्टिगत रखते हुए थाना परिसर मे ही अलग कक्ष का निर्माण कराकर आज शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर ADDL DCP ऋचा चौबे, ADDL DCP शशांक, ACP चंद्रशेखर पाण्डे, ACP स्वाती मुराब, शिल्पा कौरव व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।