भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है थाना क्राइम ब्रांच और टीटी नगर में मिलकर एक 55 साल की महिला चोर को पकड़ा है।महिला दिल्ली में काट रही थी फरारी।महिला ने सोना घर से चोरी करके पचोर के सुनार को बेचा था।
बता दें बाणगंगा में रहने वाले डॉ अरविंद यादव ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उनकी पत्नी ड्यूटी पर थे घर में उनकी 9 साल की बच्ची अकेली थी।अचानक एक महिला चंदा मांगने के नाम पर घर पर आई और बच्ची को दूसरे कमरे में बंद करके अलमारी से सोने,चांदी के जेवर और एक लाख रुपए नगद चुराकर फरार हो गई।बच्ची ने फोन करके अपने पिता को सारी घटना बताई।घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर एक महिला खिड़की पर खड़ी दिखी और अंदर से कोई पुरुष सामान चोरी करके बैग में रखते हुए दिखा।घटना 10 मई की 11:30 से 12:15 की बीच की है।पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करके छानबीन शुरू करी। आरोपिया का पता ना चलने पर फुटेज में आई फोटो को क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर जारी किया,जिससे क्राइम ब्रांच को आरोपिया की जानकारी मिली। क्राइम ब्रांच की छानबीन करने पर वह सही पाया गया।पुलिस ने आरोपीया के घर पर दबिश दी पर आरोपीया परिवार सहित फरार हो चुकी थी।उसके बाद महिला के परिवार के अन्य लोगों पर दबाव बनाया गया जिसके बाद दोनों थानों की टीमों ने शिवपुरी,झांसी राजगढ़,सीहोर,सुजालपुर और अन्य जिलों में महिला को पकड़ने के लिए दबिश दी एवं तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने महिला मिश्री बाई 55 निवासी पचोर राजगढ़ को पकड़ लिया। पूछताछ में महिला ने घटना करना स्वीकार किया है।पुलिस ने महिला की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया है।