समाज सुधार की दिशा में उठाया गया यह कदम अनुकरणीय है : चौधरी दर्शन सिंह
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। अहिरवार समाज में स्वर्गीय धन सिंह अहिरवार के मृत्यु उपरांत अहिरवार समाज एवम् धम्म विचार संगोष्ठी के सदस्यों के द्वारा समाज सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मृत्यु भोज न कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सांडिया रोड कलचुरी समाज के भवन में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में अहिरवार समाज के पदाधिकारी सहित भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक अहिरवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की । आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि स्व. धन सिंह जी अहिरवार की मृत्यु के उपरांत उनके परिवारजनों ने समाज के लोगों की सहमति से मृत्यु भोज न कर समाज सुधार की दिशा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया यह सराहनीय है । इससे समाज को दिशा मिलेगी । शास्त्रों में भी मृत्यु भोज का कहीं पर नहीं मिलता है
श्रद्धांजलि सभा में स्व श्री धनसिग अहिरवार जी के पुत्र (उमेश अहिरवार, मुकेश अहिरवार, दिनेश अहिरवार, राजेश अहिरवार ) गेंदालाल अहिरवार, गोविन्द प्रसाद अहिरवार (हरदा), सीएल बामोरिया (बौद्ध), बनखेड़ी से राजू टिकेत, सुदामा वकील, ब्रजेश आर्य, कमलेश रानी पिपरिया, शिवभगत जी समेत समाज के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए।