भोपाल। गिरोह फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी विदेशी नागरिक का भोपाल पुलिस की सायबर टीम ने किया खुलासा।आरोपी फेसबुक पर महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी करने का बताकर करते है दोस्ती।आरोपी महंगे गिफ्ट भेजने का देते है लालच।डराने धमकाने के उद्देश्य से फर्जी एयरपोर्ट एंव कस्टम अधिकारी बनकर करता है कॉल।गिफ्ट मे डॉलर का बताकर कस्टम के नाम पर डरा धमका कर वसूलते है मोटी रकम।मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन फर्जी वीजा, पासपोर्ट से दिल्ली मे रहकर कर रहा था धोखाधडी।मुख्य आरोपी गिरफ्तारी के डर से भागा नायजीरिया।मुख्य आरोपी का कराया गया लुकआउट नोटिस जारी।FRRO दिल्ली के माध्यम से आरोपी के संबध मे अन्य जानकरी व कानूनी कार्यवाही की गई।
28 दिसम्बर 2022 को भोपाल के आवेदक ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उनसे फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम की फर्जी प्रोफाइल से दोस्ती करी,फिर शादी करने का झांसा दिया और व्हाट्सएप नंबर शेयर करके व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए महंगे गिफ्ट भेजने का लालच दिया। फिर किसी ने भारतीय नंबर से कस्टम अधिकारी बनकर कॉल करा और कहा की आपका पाउंड व डॉलर का पार्सल आया है और कस्टम विभाग व एयरपोर्ट से अलग–अलग चार्ज के नाम पर फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधडी से कुल 2,11,600/-रूपये की ऑनलाईन ठगी करी है। साइबर क्राइम ने मामला पंजीबद्ध करके छानबीन शुरू करी जिसमें सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम ने तकनीकि एनालिसिस के आधार पर कार्यवाही कर प्रकरण के मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन की पहचान की, जिसमे टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर उसके ठिकाने रवि बाजार के पास,चंदन बिहार, थाना निहाल बिहार दिल्ली पर दविश दी,वहा से जानकारी मिली की आरोपी गिरफ्तारी के डर से विदेश नायजीरिया भाग गया है। आरोपी के संबध मे FRRO दिल्ली से जानकारी प्राप्त कर, आरोपी का लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।
वारदात का तरीका:- मुख्य आरोपी नायजीरियन फेसबुक पर विदेशी महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीयो से दोस्ती करता था फिर विदेश से भारत आकर शादी करने का बोलता था उसके बाद गिफ्ट भेजने का बोलता था, अगले दिन फर्जी एयरपोर्ट व कस्टम अधिकारी बनकर कॉल कर बोलता था कि आपके लिये आपके विदेशी दोस्त ने डॉलर व पाउंड भेजे है जो दिल्ली एयरपोर्ट पर है,जिसकी कस्टम ड्यूटी देने के बाद आप इसे ले जा सकते है। कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसे फर्जी खातो मे डलवा लेता था जिसके अगले दिन फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर कॉल करता था और बोलता था कि यह पैसे जो विदेश के आया है मनी लोंड्रिग का है, मनी लोड्रिंग मे फंसाने के नाम पर और पैसे फर्जी खातो मे डलवा लेता था।आरोपी मडौ टूर नायजीरिया का है।
साइबर क्राइम भोपाल में एडवाइजरी जारी करी है-
वर्तमान में सायबर ठगो द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से अपने आप को विदेश मे अच्छी नौकरी होने का बताकर दोस्ती कर शादी की प्रपोजल देकर महंगे गिफ्ट भेजने का बताकर फिर डराने धमकाने के उद्देश्य से कस्टम एवं अन्य शासकीय कर्मचारी बताकर धोखाधडी की जा रही है इस तरह की धोखाधडी की आशंका होने पर संबंधित थाना या सायबर क्राइम भोपाल मे संपर्क करे ।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-
सोशल मिडिया पर अंजान व्यक्तियो से दोस्ती न करे ।
सोशल मिडिया प्रोफाईल मे प्राईवेसी लॉक लगाकर रखे।
अन्जान व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विडियो कॉल न करे।
सोशल मिडिया पर फर्जी लुभावने प्रचारो से बचे।
नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।