भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गाड़ी दौड़ाने वाले धराए

भोपाल । रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर रेल प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से वाहन लाकर सहयात्री उतारने की घटना सामने आने के बाद रेल सुरक्षा बल ने महज कुछ घंटों में दोनों आरोपियों को उनके वाहनों सहित पकड़ लिया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि 5 जुलाई को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 06 पर एक चार पहिया वाहन द्वारा सहयात्री को उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ट्विटर और रेल मदद पोर्टल के माध्यम से यह शिकायत प्राप्त होते ही रेल सुरक्षा बल ने त्वरित जांच शुरू कर दी। स्टेशन और पार्किंग क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि चार पहिया वाहन (क्रमांक एमपी 04 सीसी 1317) का चालक प्लेटफॉर्म पर यात्री को उतार रहा था। रेल अधिनियम की धारा 154 एवं 147 के तहत मामला दर्ज कर वाहन मालिक रवि कुमार वाधवानी निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म क्रमांक 04/05 पर एक दो पहिया वाहन (स्कूटी एक्टिवा क्रमांक एमपी 04 एसएन 8046) द्वारा सहयात्री उतारने का मामला भी सामने आया। इसमें आरोपी मोहम्मद आदिल निवासी भोपाल के विरुद्ध अपराध दर्ज कर दो पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *