अमेज़न में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल । भोपाल सायबर क्राइम पुलिस ने अमेज़न कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नबील सिद्दीकी खुद को अमेज़न में रिक्रूटर बताकर भोले-भाले युवाओं से इंटरव्यू के नाम पर 10-10 हजार रुपये वसूलता था और फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा देता था। फरियादी सलमान खान निवासी करोंद, भोपाल ने मार्च 2024 में सायबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उनसे और उनके परिचितों से अमेज़न में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 5 लाख रुपये हड़प लिए हैं। जांच के दौरान दो और पीड़ित सामने आए, जिनसे भी आरोपी ने ठगी की थी। इस तरह कुल 80 लोगों से आरोपी करीब 8 लाख रुपये ऐंठ चुका था। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पहले अमेज़न में कॉलिंग का काम कर चुका था और उसी अनुभव का फायदा उठाकर बेरोजगारों को फंसाता था। आरोपी खुद ही आवेदकों का इंटरव्यू लेता था और अमेज़न के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाकर नकली जॉइनिंग लेटर भेजता था। जॉइनिंग के बारे में पूछने पर वह लगातार बहाने बनाकर आवेदकों को गुमराह करता रहता था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और बैंकिंग एप्लीकेशन की जांच कर आरोपी नबील सिद्दीकी निवासी कमला पार्क थाना तलैया, भोपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बैंकिंग एप जब्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *