भोपाल । कमला नगर थाना पुलिस ने झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से फरियादी महिला का पर्स, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक, 4 जुलाई को ज्योति वर्मा निवासी कोटरा सुल्तानाबाद ने थाना कमला नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुबह करीब 10:40 बजे जब वह बैंक जाने निकलीं तो हरीश चौक के पास एक अज्ञात युवक एक्टिवा से आया और उनके हाथ से पर्स झपटकर फरार हो गया। पर्स में एमआई कंपनी का मोबाइल और जरूरी दस्तावेज थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की। टीम ने CCTV फुटेज व मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही रविषेक बंशकार (19) निवासी झुग्गी बापू नगर, कमला नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली। आरोपी के पास से झपटमारी में चोरी गया एमआई कंपनी का मोबाइल, पर्स, दस्तावेज और घटना में इस्तेमाल की गई एक्टिवा (क्रमांक एमपी 04 जेडएन 5144) जब्त कर ली गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।