भोपाल। सेन्ट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल ईदगाह हिल्स में सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थी परिषद गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की थीम ‘डिजाइन टू रि-डिजाइन ह्यूमैनिटी’ रही।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम तत्ववादी रहीं, जो तीन दशकों से बैडमिंटन की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रही हैं और भारत का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वे प्रतिष्ठित एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित हैं। सम्मानित अतिथि विवेक तत्ववादी रहे, जो भारतीय बैडमिंटन में जाना-माना नाम हैं और विक्रम अवार्ड सहित कई उपलब्धियाँ उनके नाम दर्ज हैं।
मुख्य अतिथि व अतिथियों के आगमन पर विद्यालय बैंड और एनसीसी छात्राओं ने सलामी दी और स्वागत स्वरूप पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सिस्टर लिली ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का गठन स्कूल की परंपरा और मूल्यों को आगे बढ़ाने और नेतृत्व हस्तांतरित करने का माध्यम है। नेतृत्व केवल औपचारिक दायित्व नहीं, बल्कि सेवा का उदाहरण बनने की प्रक्रिया है।
शपथ ग्रहण समारोह में चारों सदनों (गांधी, टैगोर, नेहरू, तिलक) के कैप्टन, वाइस कैप्टन और कक्षा प्रतिनिधियों ने शपथ ली। पिछले सत्र की प्रधानमंत्री वानिया आलम और उप प्रधानमंत्री सौम्या गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि पूनम तत्ववादी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सच्चा नेता जिम्मेदारी, मानकों और उम्मीदों पर खरा उतरता है। खेलों से व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता दोनों का विकास होता है, इसलिए छात्रों को खेल अवश्य खेलने चाहिए। भक्ति गीत ‘सर्व लोक कृपा शरणम’ पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘हालात बदलना है…’ गीत के साथ प्रार्थना कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और प्रधानमंत्री वानिया आलम ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।