भोपाल। जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम के तहत शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी मदिरा जब्त की। छोला स्थित शक्ति नगर कॉलोनी में आबकारी टीम ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान घरों के बाहर नालियों में 4-4 बोतलों के बंडल में कुल 24 बोतल विदेशी मदिरा छुपाकर रखी मिलीं। इसके अलावा उसी कॉलोनी में लावारिस हालत में रखी एक गुमटी से 5 पेटियों में भरी 60 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इस तरह कुल 63 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 76,000 रुपये बताई जा रही है। मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा टीम ने इसी दिन करोंद स्थित अन्नपूर्णा और दादा का ढाबा रेस्टोरेंट में भी अवैध मदिरापान के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 8 प्रकरण दर्ज किए। यह पूरी कार्रवाई वृत्त प्रभारी रमेश अहिरवार के नेतृत्व में की गई। मौके पर जिला आबकारी अमला मौजूद रहा। सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।