भोपाल। थाना मिसरोद क्षेत्र में 10 मई को लाल बस में दो लड़कों ने गाली गलौच एवं तोड़फोड़ की थी।सवारी बैठाने को लेकर हुआ था विवाद फिर आरोपियों ने कार से ओवरटेक करके बस में की थी तोड़फोड़।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।मिसरोद पुलिस ने आज दोनों आरोपियों दीपक उर्फ देवेश कुमार विश्वकर्मा पिता हरीदास विश्वकर्मा(35) निवासी मण्डीदीप रायसेन और नीलेश पिता हरीदास विश्वकर्मा (27) निवासी मण्डीदीप रायसेन को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है।