मंदसौर जिले का एक एक इंच क्षेत्र होगा सिंचित
किसान मोर्चे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
मंदसौर – भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा किसानों के हित में लगातार अनेक कार्य किए जा रहे हैं । इसी श्रृंखला में आज मंदसौर जिला में कयामपुर सीतामऊ गांव युक्त सुख वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन प्रदेश के लाडले एवं किसान पुत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया । इस परियोजना के अंतर्गत 2374 करोड़ योजना के लिए दिए गए तथा जिससे 112000 भूमि सिंचित होगी, कार्यक्रम में बड़ी सांख्य में लाडली बहनों ने सीतामऊ विधानसभा के समस्त ग्रामों से कलश पूजन के बाद ग्राम की मिट्टी को कार्यक्रम स्थल पर लाकर पूजन किया। तदोपरांत प्रदेश के किसानों की ओर से भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री का पुष्प माला से स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में 44 लाख से ज्यादा लडली लक्ष्मी बेटियां हैं जिन्हें देखकर मन प्रसन्न हो जाता है तथा यह देखकर जीवन धन्य होने से लगता है की गरीब की बेटी बिना झिझक के अपना सुनहरा भविष्य देख पाती है। चौहान ने कहा कि राजा नवाब अंग्रेजों कांग्रेस ने मिलाकर प्रदेश के कुल 700000 हेक्टेयर भूमि सिंचित कर पाए लेकिन भारतीय जनता पार्टी की जब से सरकार मध्यप्रदेश में बनी है तब से 4500000 हेक्टेयर सिंचित भूमि हो गई है । सिंचित भूमि किसान समृद्धि के पद को प्रशस्त करती है आज मध्य प्रदेश कई जिंसों में उत्पादन के मामले में देश में प्रथम नंबर पर आता है, लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन करने वाली योजना है। जो कि कुंठा से ग्रसित महिलाओं को स्वाभिमान के साथ जीने का राह प्रशस्त करेगी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बंशीलाल गुर्जर संबोधित करते हुए कहा कि मंदसौर नीमच की किसानों को जितना भाजपा की सरकारों ने दिया है उसका 1% भी कांग्रेस की सरकार ने नहीं दिया पुरानी सरकार केवल पत्थर लगाकर आती थी अगले चुनाव में फिर पत्थर लगा देती थी और अगले चुनाव में फिर काम शुरू होता था इस प्रकार वह केवल जनता के साथ छलावा करते थे, भारत देश की अधिकतर आबादी किसान एवं किसानी से जूडी कार्यों को करती है । जिनका जीवन यापन खेती पर आधारित होता है । इसलिए किसान की समृद्धि ही देश के समृद्धि का आधार है और रहेगा।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कि गांव गरीब और किसानों की समृद्धि के बारे में सही तरीके से सोचती है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसात कर योजनाओं का निर्माण करती है। लाडली बहना योजना लाडली लक्ष्मी योजना खेत सड़क योजना ग्रामीण सड़क योजना किसान क्रेडिट कार्ड जैसे तमाम योजनाएं इन सब का प्रत्यक्ष उदाहरण है भारतीय जनता पार्टी 2023 के मध्य प्रदेश के चुनाव में भी भारी बहुमत के साथ किसानों की दम पर जीत कर आएगी तथा किसान मोर्चा मध्य प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली 170 विधानसभा सीटों पर विजय श्री के संकल्प को लेकर कार्य कर रहा है।