सड़क के किनारे गाड़ी पार्क ना करें,पार्किंग का इस्तेमाल करें,नहीं तो होगी कार्रवाई- यातायात पुलिस भोपाल

भोपाल यातायात पुलिस ने भोपाल के वाहन चालकों के लिए अपील की है कि भोपाल शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में नवीन पार्किंग स्थल बनाए गये हैं,पर यह देखा गया है कि वाहन चालक/स्वामी अपने वाहनों को पार्किंग स्थल में पार्क न कर,आम रोड के किनारे वाहन पार्क करते है,जिससे आमजन को यातायात का मुक्त प्रवाह उपलब्ध नहीं हो पाता है तथा बाजार क्षेत्र में नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने से यातायात जाम की स्थिति निर्मित होती है।वाहन चालक को पार्किंग सुविधा के लिए नगर निगम भोपाल द्वारा न्यू मार्केट, एमपीनगर एवं हमीदिया अस्पताल पर मल्टीलेवल पार्किंग तथा अन्य स्थानों पर न्यूनतम दरों पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अतः नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें । जिससे अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात के सुगम संचालन की सुविधा प्रदाय की जा सके।यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं अन्य वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षित रखनें में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *