चार्ली पर तैनात सिपाहियों ने घायल होने के बाद भी अपनी बहादुरी से शातिर चोर को पकड़ा

थाना हबीबगंज के दो सिपाहियों ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए एक शातिर चोर को धर दबोचा उसका दूसरा साथी भागने में हुआ कामयाब जिसकी तलाश जारी है।

दरअसल कल रात को थाना हबीबगंज के आरक्षक पवन चौरे और भगत सिंह यादव रात्रि 10:00 बजे से बीट क्रमांक 1 चार इमली शिवाजी नगर क्षेत्र में चार्ली से गश्त पर रवाना हुए थे। रात लगभग 1:40 पर दोनों आरक्षक पांच नंबर तालाब के पास पहुंचे जहां एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल के पास दो व्यक्ति खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे।तभी आरक्षक ने उसके सामने अपनी मोटरसाइकिल अड़ा दी और उन्हें पकड़ना चाहा तो दूसरे व्यक्ति ने आरक्षक के साथ झूमा झटकी की और मारपीट करने लगा।मौका पाकर एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से रोड निकाली और आरक्षक पवन चौरे के सिर पर मार दी जिससे वह जख्मी हो गया फिर भी जख्मी हालत में दोनों सिपाहियों ने हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया पर उसका दूसरा साथी धक्का मारकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विशाल विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा जिला सीहोर का बताया और उसका साथी जो मौके से फरार हो गया था उसका नाम जावेद निवासी सीहोर बताया। आरोपी विशाल विश्वकर्मा के पास से एक मोटरसाइकिल और चोरी एवं मारपीट की घटना में इस्तेमाल में ली हुई टॉमी राड को बरामद किया गया है। आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालकर चोट पहुंचाने वह चोरी की घटना के लिए एकत्र होने का मामला दर्ज किया गया है। थाना हबीबगंज के आरक्षक पवन चौरे और भगवान सिंह यादव ने घायल होने के बावजूद अपने कर्तव्य का पालन एवं अपनी बहादुरी से शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और कोई बड़ी चोरी की घटना होने से रोका है वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोनों सिपाहियों के कार्य की प्रशंसा की गई है और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अवधेश गोश्वामी द्वारा जान जोखिम मे डालकर शातिर चोरों को पकड़ने वाले बहादुर आरक्षक पवन चौरे एवं आरक्षक भगवान सिंह यादव को 5000-5000 रूपए के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *