चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में भोपाल टॉकीज के पास घूम रहे थे,क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो शातिर चोरों को चोरी की गाड़ी समेत भोपाल टॉकीज के पास से पकड़ा।आरोपी के पास से दो चोरी के वाहन किए गए बरामद।आरोपी नकली चाबी बना कर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम।

क्राइम ब्रांच टीम भोपाल

पकड़े गए दोनों आरोपी

भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल सिंह कुशवाह के निर्देशन मैं थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। 2 दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी के दो व्यक्ति हीरो होंडा मोटरसाइकिल एमपी 04 एन एक्स 7482 कम दाम में भोपाल टॉकीज के पास बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचकर टीम ने दोनों संदेही को घेराबंदी करके पकड़ा। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम राहुल मालवीय निवासी जिला रायसेन और दूसरे ने सनब्बर हुसैन जिला रायसेन बताया।आरोपियों से गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो उनके पास से गाड़ी के कोई भी दस्तावेज नहीं मिले।पूछताछ मैं आरोपियों ने हीरो होंडा मोटरसाइकिल हाईफूड प्लाजा होटल थाना बिलखिरिया के पास से चोरी करना बताया और दूसरी गाड़ी सुल्तानपुर कलारी के पास जिला रायसेन से चोरी करना बताया।आरोपी अलग-अलग जगह में घूम कर रेकी कर नकली चाबी से वाहन चुराकर ले जाते थे एवं ग्राहकों की तलाश कर सस्ते दामों में वाहन बेच देते थे। अगर गाड़ी का ग्राहक नहीं मिलता था तो वाहन जंगल में ले जाकर जला देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने जिला रायसेन विदिशा एवं भोपाल में गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया है।

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके, रितेश शर्मा, जितेंद्र जादौन,अंकित नायक, राजेश जामिलिया,अविनाश दुबे महेश धाकड़,जावेद,लक्ष्मण, सलमान,रोहित मिश्रा और ऋषि त्यागी की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *