विधायक रामेश्वर शर्मा ने दौरे के दौरान सड़क पर नंगे पैरों चल रही बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से चप्पल पहनाईं

 

विकास कार्यों के दौरे पर गए विधायक रामेश्वर शर्मा का मार्मिक रूप सामने आया।दौरे के दौरान सड़क पर नंगे पैरों चल रही बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से चप्पल पहनाईं

Published by Sukhdev Singh Arora

भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा की यह भावुक तस्वीर।बुजुर्ग महिला को नंगे पैर चलते देख भावुक हुए विधायक रामेश्वर शर्मा, तुरंत नई चप्पल मंगाकर, अपने हाथों से महिला को पहनाई।आपको बता दें कि विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।कभी लाड़ली बहनों के साथ पूरी बनाते तो कभी रामभक्तों के साथ थिरकते नजर आते हैं।इस बार विधायक शर्मा के भावुक अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।

ये वाक्या शनिवार सुबह का है जब विधायक रामेश्वर शर्मा कोलार के वार्ड 80 एवं 82 में सवा करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुँचे थे।यहां दौरे के बीच उन्हें एक बुजुर्ग माँ दिखीं जो तपती धूप में नंगे पैर चल रही थी।

माँ को देख विधायक रामेश्वर शर्मा भावुक हो उठे जिसके बाद उन्होंने स्वयं माँ को अपने हाथों से चप्पल पहनाकर रवाना किया।बुजुर्ग माँ ने भी विधायक रामेश्वर शर्मा को आशीर्वाद दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *