खोए हुए बच्चे को शाहपुरा पुलिस और राहगीरों की मदद से परिजनों को सकुशल किया गया सुपुर्द

भोपाल।थाना शाहपुरा पुलिस और राहगीर की सूझबूझ से आज एक बड़ी घटना होने से बची।थाना शाहपुरा पुलिस ने 3 घंटे के अंदर खोए हुए डेढ़ साल के बच्चे को सकुशल उसकी मां को सोपा। दरअसल आज एक डेढ़-दो साल का छोटा बच्चा तिलक नगर मार्केट के पास सड़क पर खड़े वाहनों के बीच घूमता हुआ राहगीर मुकेश वर्मा को दिखा। राहगीर मुकेश ने आसपास उसके परिजनों को खोजा पर वह नहीं मिले,फिर मुकेश अपनी मां के साथ बच्चे को लेकर शाहपुरा थाने ले आया।सूचना मिलते ही तत्काल थाना शाहपुरा के उप निरीक्षक नवीन पांडे और प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह ने बच्चे को साथ में लेकर रोहित नगर एवं तिलक नगर और आसपास की कॉलोनियों में लगभग 30-35 लोगों से पूछताछ की,करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद बच्चे के परिजनों का पता चला।बच्चे को सकुशल उसकी मां रचना पटेल के सुपुर्द किया गया बच्चे की मां ने बताया कि बालक की उम्र डेढ़ साल है और वह घर से खेलते हुए रास्ता भटक गया था। शाहपुरा पुलिस की इस कार्य की वहां मौजूद कई लोगों ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *