कार्यकर्ता हितग्राहियों एवं आमजन के साथ सुने हर बूथ पर मोदी जी के मन की बात -सुमित पचौरी

भारतीय जनता पार्टी गुरुनानक मंडल की शक्ति केंद्र टोली की कार्यशाला सिंधी कम्युनिटी हॉल में आयोजित की गई , बैठक में जिलाध्यक्ष सुमित पचोरी ने कहा सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक, सद्भावना और संवाद के आधार पर भाजपा का कार्यकर्ता समाज की सेवा कर रहा है। हम वो पार्टी हैं जो गांव, गरीब, दलित, वंचित, शोषित, महिला, युवा, किसान को मजबूती प्रदान कर रही है। केंद्र की मोदी जी सरकार एवं राज्य की शिवराज सिंह जी सरकार की योजनाओं तक जन जन तक पहुंचाने का कार्य भाजपा के पंच परमेश्वर को करना हे साथ ही प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओ को आमजन एवं हितग्राहियों के साथ मोदी जी के मन की बात के प्रसारण को सुने।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा की विकास यात्रा जिन बस्तियों से निकल रही है, वहां पर पीएम आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना आदि के बारे में आमजन का बताया जा रहा है । इस अवसर पर उत्तर विधानसभा प्रभारी चेतन भार्गव ,पूर्व पार्षद महेश मकवाना, पार्षद देवेन्द्र भार्गव, नरेंद्र ठाकुर,विष्णु राजपूत, यतीन मकवाना,आलोक भदौरिया, संदीप कल्याणे, अजय प्रजापति,अतुल घेंघट, राजा शर्मा, दीपचंद तिवारी , मुकेश सोलंकी,श्रीकांत विश्वकर्मा,शुभम श्रीवास, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13:14