आरोपी के पास से कुल 4 किलो 700 ग्राम गांजा और एक स्कूटर किया गया जप्त जिसकी कुल कीमत 1लाख 80 हजार रूपए है।भोपाल क्राइम ब्रांच ने मोनू अहिरवार नाम के एक गांजा तस्करों को भारी मात्रा में गांजे के साथ पकड़ा है।क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी के एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर पातरा पुलिया विदिशा रोड के पास शाम को 6:30 से 7:00 के बीच बेचने आएगा।क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर घेराबंदी करके आरोपी को रंगे हाथ गाजे के साथ पकड़ा। आरोपी स्कूटर पर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखा हुआ था।आरोपी गांजा तस्करी के मामले में पहले 5 साल की सजा काट चुका है और 6 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है।आरोपी के ऊपर एनडीपीएस के 4 मामले पहले से है दर्ज।आरोपी पर एनडीपीएस का मामला पंजीबद्ध किया गया है आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका रितेश शर्मा, सुनील भदौरिया, लोकपाल यादव, प्यारेलाल, गजराज सिंह, छविकुमार, महावीर, सलमान, पूजा अग्रवाल और संध्या शर्मा की रही।