भोपाल पिपलानी पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को व्यापारी का धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बैरागढ़ निवासी संजय सोनी पटाखा व्यापारी हैं और उनकी मुलाकात कुछ दिनों पहले पूजा शर्मा नाम की महिला से हुई। महिला ने उन्हें साइड बिजनेस के नाम पर चिप्स एवं दोना पत्तल बनाने की मशीन के बारे में बताया।संजय सोनी महिला की बातों में आ गए और उसके बताए हुए ऑफिस फ्यूचर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड जोकि सुदामा सनसिटी अयोध्या बायपास पिपलानी पहुंचे।महिला ने व्यापारी को चिप्स एवं दोना पत्तल की मशीनें दिखाई, रेट के संबंध में पूछने पर महिला ने कहा के उसके मालिक साहिल खान उर्फ फरीद ही बता पाएंगे। फिर महिला व्यापारी को दूसरे कमरे में ले गई जहां डरा धमका कर उसके कपड़े उतरवा दिए, दूसरे कमरे से पहले से छुपा उसका साथी साहिल खान उर्फ फरीद निकला और संजय सोनी की अश्लील वीडियो बना ली।दोनो ठग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे और संजय की जेब में रखे 7500, गले से सोने की चेन खींच कर अपने पास रख ली।ठग और पैसों की मांग करने लगे फिर संजय ने अपने नौकर को फोन करके ठगों के यूपीआई आईडी पर बीस हजार रुपए डलवाए।ठग फिर भी नहीं माने और दस लाख रुपए की मांग करने लगे,नहीं तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे फिर दो दिन की मोहलत देके संजय सोनी को छोड़ दिया।पुलिस ने साहिल खान उर्फ फरीद और पूजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
– एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया