बदमाश के शहर के कई थानों में 17 संगीन मामले है दर्ज। बदमाश का काजीकैंप क्षेत्र में है काफी आतंक।बदमाश व्यापारियों से करता है अडबाजी।भोपाल थाना हनुमानगंज ने फरार चल रहे बदमाश अनस उर्फ दाना को पकड़ा है।आरोपी ने कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर चाय की दुकान चलाने वाले से अदबाजी कर,धारदार हथियार से उसकी उंगली काट दी थी।बदमाश के सारे साथी को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार।फरार चल रहे बदमाश अनस पर पुलिस ने दस हज़ार रुपए का इनाम भी रखा था। पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी करके आरिफ नगर की पटरियों के पास से किया बदमाश को गिरफ्तार।