सागर में दिव्यता एवं भव्यता के साथ संपन्न होगा संत रविदास महाकुंभ -सुमित पचौरी

संत रविदास महाकुंभ को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक संपन्न

सागर में दिव्यता एवं भव्यता के साथ संपन्न होगा संत रविदास महाकुंभ -सुमित पचौरी

भोपाल आगामी 8 फरवरी को सामाजिक समरसता के प्रकाश पुंज कर्मयोगी संत रविदास जी के अवतरण “दिवस के अवसर पर संत रविदास महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। सुमित पचोरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 8 फरवरी को सागर में दिव्यता एवं भव्यता के साथ संपन्न होगा संत रविदास महाकुंभ। सागर में चौथी बार संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शामिल होंगे। इस दिव्य एवं भव्य आयोजन में साधु संतों के समागम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। महाकुंभ की तैयारियों एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं।  उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी इस गौरव के साथ काम कर रही है कि सर्वाधिक सीटें हमारे पास है सबसे बड़ा संगठन हमारे पास है आज देश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और तो और संकट की घड़ी में हमारे महापुरुषों पं. दीनदयाल उपाध्याय मान. अटल जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी ने जो संकल्प लिए थे वह आज सभी पूरे हो रहे हैं। हमने संकल्प लिया था कि धारा 370 हटाएंगे, दो विधान, दो प्रधान, नहीं चलेंगे। हमने रामजन्म भूमि के संबंध में कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे आज मंदिर बन रहा है। संकल्पों को पूरा करने वाली पार्टी आज भारतीय जनता पार्टी है उसी जोश के साथ हमें काम करना है।इस दौरान प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिओम आसोरी व जिला पदाधिकारी, जिले के मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कार्यकारिणी और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *