आरोपी के पास से पांच सट्टा अंक लिखी पर्चियां, 15550 रू नगद किए क्राइम ब्रांच ने बरामद
भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी के शारदा नगर गली नंबर 4 मकान नंबर 175 में एक युवक मोबाइल फोन पर आने जाने वाले लोगों से सट्टा पर्ची और रुपए लेकर सट्टा खिला रहा है।मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां घर के अंदर एक युवक सीढ़ियों पर बैठा फोन से बातचीत कर पर्चियों पर सट्टा बुक कर रहा था। आरोपी को टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम फराज शेख पिता महफूज शेख 20 साल निवासी मकान नंबर 175 गली नंबर 4 शारदा नगर नारियलखेड़ा गौतम नगर भोपाल बताया। फ़राज़ के पास से पांच सट्टा अंक लिखी पर्चियां मिली और 15550 रु नगद मिले, एक लीड पैन एक रेडमी कंपनी का मोबाइल मिला। मौके पर आरोपी से सट्टा खिलाने के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मोबाइल फोन से आने जाने वाले लोगों से सट्टा पर्ची लेता है और बुक करता है तथा बुक किए गए सट्टे को स्वयं खाईबाजी करता है।आरोपी से पुलिस अन्य सटोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है।