कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को भोपाल साइबरक्राइम ने पकड़ा

आरोपी स्वयं को कॉलेज प्रबंधक की टीम का कर्मचारी बताकर छात्रों से एडमिशन के लिए रुपए लेकर करता था धोखाधड़ी। एडमिशन फीस के नाम पर छात्रों से लाखों रुपए ऐठता था। यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में छात्रों से रुपए ट्रांसफर करवाता था आरोपी।

भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने नर्सिंग कॉलेज में छात्रों के एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को होशंगाबाद से किया गिरफ्तार। साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल में 14 जनवरी को एक आवेदक द्वारा आवेदन दिया गया था कि मैंने अपने भाई का एडमिशन नर्सिंग कॉलेज भोपाल में कराने के लिए मोबाइल नंबर 70003 84794 पर संपर्क किया था, कॉल रिसीव करने वाले ने अपने आपको नर्सिंग कॉलेज का कर्मचारी होना बताया तथा मुझसे एडमिशन कराने हेतु एडवांस रुपए जमा कराने को कहा, उसने अलग-अलग किस्तों में यूपीआई के माध्यम से कुल 120000 रु मुझसे ठग लिए हैं। आवेदन की जांच में आए तथ्यों एवं बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर साइबर क्राइम भोपाल की टीम ने तकनीकी एलायंसेज के आधार पर होशंगाबाद जिला से आरोपी बलराम सहा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन सिम कार्ड जप्त किया गया है।भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने एडवाइजरी जारी करी है जिसमें वर्तमान में साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक,इंस्टाग्राम एवं विभिन्न साइटों पर एडमिशन दिलाने के नाम पर विज्ञापन डालकर और अपना फोन नंबर देकर छात्रों से एडवांस एवं एडमिशन फीस के नाम पर मोटी रकम ऐठ कर ठगी का शिकार बनाते हैं।

इन बातों का ध्यान रखें

कॉलेज/स्कूल में एडमिशन कराने के लिए किसी अनजान व्यक्तियों के संपर्क से बचें,तथा स्वयं कॉलेज स्कूल जाकर एडमिशन कराएं,सोशल मीडिया पर दिए गए विज्ञापन की सत्यता को जांच लें,किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें,किसी को भी अपना ओटीपी,सीवीवी, पासवर्ड शेयर ना करें,लुभावने ऑफर के लालच में ना पड़े, किसी भी ऑनलाइन लिंक पर क्लिक ना करें,कैशबैक या कैश अवार्ड के नाम पर मैसेज दिए गए नंबर पर कॉल ना करें और इसकी जानकारी साइबर क्राइम के नंबर हेल्पलाइन नंबर 94799 90636 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दे।

 

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *