अम्बेडकर जयंती पर शांति से विरोध, शराब दुकान के खिलाफ राहगीरों को बाँटा शरबत

भोपाल। सेमरा साईराम कॉलोनी में संचालित शराब दुकान के विरोध में रहवासियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई बार शिकायतें और विरोध प्रदर्शन होने के बावजूद प्रशासन की उदासीनता से परेशान होकर अब नागरिकों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का फैसला किया।

रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कॉलोनीवासियों ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने एकत्र होकर राहगीरों को शरबत पिलाया और शांतिपूर्वक शराब दुकान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन में शामिल रहवासी जीतू मलोटिया और विशाल कुरील ने बताया कि यह विरोध केवल शराब दुकान के खिलाफ नहीं, बल्कि प्रशासन की चुप्पी और अनदेखी के खिलाफ भी है। “हम कई बार शिकायत कर चुके हैं, ज्ञापन दे चुके हैं, धरना भी दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही,” उन्होंने कहा।

रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी में शराब दुकान होने से महिलाओं और बच्चों को असुविधा होती है। आए दिन दुकान के आसपास नशे की हालत में लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिससे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा प्रभावित हो रही है।

महिलाओं ने कहा कि वे अपने बच्चों के साथ घर से बाहर निकलने में भी असहज महसूस करती हैं। इस वजह से आज अंबेडकर जयंती जैसे महत्त्वपूर्ण अवसर पर विरोध कर प्रशासन को एक बार फिर जगाने की कोशिश की गई है।

 

अब सवाल यह है कि क्या इस शांतिपूर्ण विरोध के बाद प्रशासन कोई संज्ञान लेगा, या रहवासियों को अपने हक के लिए आगे और संघर्ष करना पड़ेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *