भोपाल में हवाई फायरिंग का सनसनीखेज मामला: पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, थार और राइफल जब्त

आरोपियों ने इलाके में रौब जमाने और दहशत फैलाने के इरादे से की थी फायरिंग

क्राइम न्यूज,भोपाल।

अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के शीतल पैराडाइज अपार्टमेंट के पास बीती रात हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में इस्तेमाल की गई एक काले रंग की थार गाड़ी और 12 बोर राइफल मय तीन खाली कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले का पर्दाफाश किया और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने रात 3 बजे मचाया था उत्पात जसकी जानकारी अपार्टमेंट के गार्ड गुरुप्रसाद सचान ने दी थी। उनके अनुसार, रात करीब 3:00 बजे वे मुख्य गेट पर ड्यूटी पर थे, तभी एक काले रंग की थार टनानट ढाबे के सामने रुकी। गाड़ी से 3-4 युवक उतरे और मस्ती करने लगे। इसके बाद वे अपार्टमेंट के अंदर घुसे, मंदिर के पास गाड़ी रोकी और राइफल निकालकर तीन हवाई फायर किए। फायरिंग के बाद सभी युवक गाड़ी में सवार होकर भाग निकले। इस घटना से अपार्टमेंट में डर का माहौल बन गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की, जिसने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से चारों आरोपियों अनिकेत ठाकुर (23)ग्राम मनकापुर, रायसेन हाल का पता रिदम पार्क, बंगरसिया,राज ठाकुर (24) बारना बस्ती, बाडी, रायसेन हाल का पता रिदम पार्क, बंगरसिया, अमन दुबे (23) फॉर्च्यून डिवाइन सिटी, मिसरोद और सजल रघुवंशी (21) ग्राम नीगरी, सिलवानी, रायसेन हाल का पता साकेत नगर को धर दबोचा। उनके पास से घटना में प्रयुक्त थार और राइफल बरामद की गई। आरोपियों ने इलाके में रौब जमाने और दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की थी। पुलिस की चेतावनी दी है कि “शहर की शांति भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” जब्त सामग्री की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। आरोपियों की गिरफ्तारी से इलाके के निवासियों में राहत है। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *