शराब दुकान के विरोध में महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, गुलाब के फूल देकर जताया विरोध

साईंराम कॉलोनी स्थित शराब दुकान के खिलाफ रहवासियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध प्रदर्शन के नौवें दिन महिलाओं और बच्चों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। स्थानीय महिलाओं ने शराब खरीदने आए ग्राहकों को गुलाब के फूल भेंट किए और उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रहवासियों का आरोप है कि इस दुकान से 14 साल से कम उम्र के बच्चों को भी शराब बेची जा रही है, जिससे क्षेत्र में सामाजिक बुराइयाँ बढ़ रही हैं। बीते कई दिनों से महिलाएं, बुज़ुर्ग और बच्चे रोज़ाना इस दुकान के सामने एकत्र होकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही आबकारी विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है। क्षेत्र के सक्रिय नागरिक जीतू मलोटिया, विशाल कुरील, छोटू प्रजापति और शुभ जनता ने बताया कि वे कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। छह बार जनसुनवाई में आवेदन देने के बावजूद प्रशासन की चुप्पी रहवासियों को निराश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान के कारण बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं की सुरक्षा और क्षेत्र की शांति पर बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल के बच्चों को शराबियों की गतिविधियों से रोज़ाना डर और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस दुकान को अविलंब बंद किया जाए और क्षेत्र को शराबमुक्त बनाया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *